Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रथम ऑनलाइन शानदार सम्मेलन महाराष्ट्र में सम्पन्न ।

समाज सेवकों का हौसला अफजाई करना सभी का कर्तव्य-- महंत सचिदानंद गिरि दिल्ली

 पुणे । आज दिनांक 18/10/20 रविवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ दशनाम गोस्वामी समाज पुणे महाराष्ट्र में राज्य स्तरीय वर वधु परिचय सम्मेलन शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ । महाराष्ट्र गोस्वामी समाज द्वारा कोरेना महामारी के चलते समाज विकास जाग्रति को लेकर आनलाइन सम्मेलन का प्रयोग किया । देश भर से सम्मेलन को बहुत ही शानदार रिस्पांस प्राप्त हुआ ।  सम्मेलन में सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने महाराष्ट्र के साथ अलग प्रदेशों से सम्मिलित हुये । परिचय के पूर्व अतिथि महानुभावों द्वारा आयोजक समिति के प्रतिवेदन अनुसार गोस्वामी समाज के लिए समाधि स्थल, प्रतिभावान बच्चों के लिए प्रोत्साहन, राजनैतिक क्षैत्र मे सक्रियता, शिक्षा, रोजगार जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर बहुत ही प्रेरणादायक उद्बबोधन प्रदान किया गया । मुख्य रूप से श्री  धनंजय जी ओबासे अध्यक्ष भटके विमुक्त हक्क परिषद महाराष्ट्र व अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा  
राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सच्चिदानंद गिरि जी दिल्ली ने गोस्वामी समाज की विभिन्न समस्याओं विशेषताओं व आगामी गतिविधियों पर मार्गदर्शन किया । कहा कि समाज सेवा कार्य कांटों भरा मार्ग है सभी समाज सेवा करने वाले सेवको का हमें सम्मान करना चाहिए । जैसा हम सहयोग कर सकते है करना चाहिए । सेवा करने के तीन माध्यम है हम तन से मन से धन से परमात्मा ने हमें जो सामर्थ्य दिया है उसके अनुसार आगे आकर गौरवशाली समाज को आगे बडाये । किसी भी स्थिति में हमें आलोचना से बचना चाहिए । सकारात्मक होकर ही समाज का ईश्वरीय कार्य हम कर सकते है ।  व कोरेना को लेकर शासन के दिशा निर्देश का पालन करने मास्क का अनिवार्यतः उपयोग करने का आग्रह किया ।  आयोजन का शानदार व सफल संचालन आयोजन समिति अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर गोसावी युवा प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र व नंदकुमार गोस्वामी पुणे द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ